गाजियाबाद में फर्जी एडीएम गिरफ्तार, आगरा एडीएम बनकर करता था ठगी

रिपोर्ट-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद के साहिबाबाद पुलिस ने एक फर्जी एडीएम को गिरफ्तार किया है। एडीएम पर आरोप है कि उसने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को एडीएम बनकर फोन कर कार्य कराने का धमकी भी दी है। शक होने पर जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो एडीएम फर्जी निकला।

फर्जी ADM

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पवन पांडे नामक एक युवक को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।जो अपने आप को एडीएम आगरा बता कर आला अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन पर कार्य कराने के लिए फोन किया करता था।

अयोध्या में 20 हजार के ईनामी गौ मांस तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

शक होने पर एडीएम की जांच कराई गई तो मामला बिल्कुल फर्जी निकला और एडीएम बनकर फोन करने वाला शख्स दिल्ली निवासी एक ग्रेजुएट पवन पांडे नामक युवक है। पकड़े गए फर्जी एडीएम से पूछताछ की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को फोन किया था और क्या-क्या कार्य कराए गए थे।

LIVE TV