गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25000 का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

REPORT:-JAVED/GAZIYABAD

गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 25,000 हजारी इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। घायल बदमाश के कब्जे से बाईक, चोरी की चेन, व अवैध असलहा बरामद किया गया है।

ईनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत लिंक रोड पुलिस द्वारा सनशाइन होटल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बाईक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग के लिए रोका गया.

बदमाश पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगे जिनका पीछा किया गया।  कड़कड़ फाटक से पहले रेलवे लाइन के पास पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अली मौहम्मद गोली लगने से घायल हो गया।

फर्जी निकला गैंग रेप का मामला, प्रेमी के कहने पर चार युवकों को फंसाना चाहती थी प्रेमिका

जिनको गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, चोरी की सोने की चेन व चोरी की पल्सर बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित था।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनसीआर में करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

LIVE TV