गाजियाबाद में आपसी विवाद में चली गोलियां, घायलों को कराया गया भर्ती

रिपोर्ट:जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद मसूरी के डासना के दस वीसा मोहल्ले में आपसी विवाद के चलते साले ने जीजा सहित तीन लोगों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को आनन-फानन में हॉस्पिटल भर्ती कराया और आरोपी की तलाश में जुट गई ।

गोलीबारी

बताया जा रहा है कि मोहल्ला दस वीसा के पठानन में 30 वर्षीय इमरान पुत्र फारुख को उसके साले फिरोज पुत्र नन्हे ने पारिवारिक विवाद के चलते गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल के परिजनों का आरोप है कि जब घर में पति पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था तो इमरान ने आकर उसमें हस्तक्षेप कर दिया।

वह इसी बात से गुस्साए साले फिरोज ने तमंचा निकालकर  गोली चला दी जिसमे तीन लोग घायल हो गए। गोली इमरान पुत्र फारूक, सोएब पुत्र जमशेद और रज्जाक पुत्र दिलशाद के लग गई जिससे तीनो घायल हो गए।

इमरान के पैर में छूती हुई गोली निकल गई। इसकी सूचना आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस से की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल इमरान सहित सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

एसपी देहात ने बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पता चला कि साले फिरोज पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला दस वीसा और उसकी पत्नी का आपसी विवाद चल रहा था ।

इसी के चलते जीजा इमरान पुत्र फारुख मौके पर पहुंचा और इस मामले में हस्तक्षेप कर दिया। दोनों के परिवार  आसपास में आसपास ही रहा करते हैं। इसी बात से गुस्साए साले फिरोज ने तमंचा निकालकर जीजा इमरान पर गोली चला दी ।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रॉला से टकराई बेकाबू बस, 12 यात्री घायल

गोली इमरान, सोएब और रज्जाक को छूते हुए निकल गई है। इसमें इमरान को गंभीर हालत में घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, और आरोपी की तलाश की जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हो पाई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV