गाजियाबाद मसूरी डासना टोल टैक्स के पास पुलिस वैन ने मारी दंपति को टक्कर
रिपोर्ट:जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद मसूरी डासना टोल टैक्स के पास डासना जिला जेल में कैदियों को छोड़कर वापस पुलिस लाइन जा रही पुलिस वैन सड़क चौड़ीकरण को लेकर दूसरे साइड से आ रही थी। इसी बीच आगे जा रहे बाइक सवार दंपत्ति सहित 5 वर्षीय मासूम बच्ची गाड़ी की टक्कर लगने से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी बीच दंपत्ति के पीछे आ रही कार सवार कुछ लोगों अन्य लोगों द्वारा डासना टोल पर जमकर हंगामा काटा गया । साथ ही पुलिस वैन के शीशे भी तोड़ दिए गए ।
डासना टोल टैक्स के पास सर्वजीत सिंह अपनी पत्नी ममता वह 5 वर्षीय पुत्री सुदीक्षा हापुड़ के पटना मुरादपुर से बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद जा रहे थे।
इसी बीच पुलिस वैन की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपती व बच्ची नीचे गिर गए और घायल हो गई। बाइक के साथ पीछे से से आ रही कार व अन्य बाइक सवारों द्वारा पुलिस वैन को रोक लिया गया और गाड़ी में पत्थरबाजी की गई ।
गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान, एक घण्टे में 25000 के दो इनामी गिरफ्तार
साथ ही डासना टोल टैक्स पर जमकर हंगामा भी किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले में लोगो को समझा बुझाकर शांत किया गया । पुलिस ने घायल महिला ममता व उनकी 5 वर्षीय पुत्री सुदीक्षा को डासना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया । घायल अवस्था में पड़ी महिला व उसके 5 वर्षीय मासूम बच्ची को डासना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।