गाजियाबाद के कविनगर इलाके में बाहर खड़ी गाड़ियों पर लगे स्टीकर, जिस पर लिखी ये हिदायत
REPORT-जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद के कविनगर इलाके में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर स्टीकर लगा दिया गया। स्टीकर पर हिदायत दी गई है कि अगर आप अपनी गाड़ी घरों के बाहर अनसेफ जगह पर खड़ी करेंगे तो वह चोरी हो सकती है।
गाड़ी चोरी रोकने के लिए जागरुकता को लेकर यह नया फार्मूला इजाद किया गया है। स्टीकर के नीचे गाजियाबाद पुलिस लिखा है।
क्योंकि लगातार गाड़ियां चोरी हो रही है। और उससे पुलिस का सिरदर्द बढ़ा हुआ है। हालांकि इस पर लोगों का यह कहना है कि जब घर में पार्किंग नहीं है तो गाड़ियां कहां खड़ी करें। लिहाजा वह घर के बाहर गाड़ी खड़ी करते हैं।
हालांकि स्टिकर में यह भी हिदायत दी है कि गाड़ी में जीपीएस सिस्टम और हैंडल लॉक जरूर लगाया जाए। जिससे चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।
गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में बदमाशों का तांडव, 3 लोगों को मारी गोली, दो की मौत
रात के समय यह स्टीकर दर्जनों गाड़ियों पर लगाए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में इस फार्मूले को पूरे जिले में ईजाद किया जा सकता है । हालांकि सवाल यह है कि बिल्डर्स ने जो मकान बनाए हैं उनमें पार्किंग नहीं है।
अब लोग अपनी गाड़ियां कहां खड़ी करें। पार्किंग और चोरी की एक बड़ी समस्या पुलिस और लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है।