गांधी परिवार के 6 भरोसेमंदों की सलाह पर चलेगी कांग्रेस, सोनिया ने इन दिग्गजों पर जताया भरोसा

कांग्रेस(Congress Party) के सीनियर नेताओं की ओर से दिये गये लेटर से 24 अगस्त को कार्यसमिति की बैठक में काफी हंगामा देखने को मिला था। इस विवाद के मद्देनजर यह फैसला सीडब्लूसी की बैठक में लिया गया कि सोनिया को सहयोग देने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा। इस कड़ी में शुक्रवार को सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) की ओर से 6 सदस्यीय विशेष सलाहकार समिति का गठन किया गया।

इस समिति में गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले लोगों को जगह दी गयी है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इस समिति में लैटर लिखने वाले नेताओं में शामिल मुकुल वासनिक(Mukul Vashnik) को भी समिति का सदस्य बनाया गया है। आपको बता दें कि सोनिया के सहयोग के लिए बनाई गयी विशेष समिति में 6 लोगों को जगह मिली है। इसमें हमेशा से ही गांधी परिवार के विश्वासपात्र कहे जाने वाले अहमद पटेल(Ahmad patel), एके अंटनी, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला का नाम शामिल है।

LIVE TV