
नई दिल्ली/मुंबई। एनडीए गठबंधन की सरकार के साथ होने के बावजूद शिवसेना लगातार बीजेपी और पीएम मोदी को निशाने पर लेती रही है। अब विरोध इतना बढ़ चुका है कि शिवसेना गांधी परिवार के समर्थन में उतर आई है। शिवसेना ने केंद्र सरकार को नसीहत दी है कि वह गांधी परिवार को बदनाम न करें।
गांधी परिवार के समर्थन में शिवसेना
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में आज पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। शिवसेना ने पीएम के विदेशी दौरे में देश के भ्रष्टाचार पर की गई टिप्पणी पर तीखे शब्दों में हमला किया है। सामना में लिखा गया है कि हाल ही में दोहा में मोदी ने कहा था कि हमारे देश को भ्रष्टाचार ने दीमक की तरह खोखला कर दिया है।
संपादकीय में कहा गया है कि विदेशी भूमि पर देश के भ्रष्टाचार की मजेदार कहानियां सुनाकर उपस्थित लोगों की तालियां बटोरना देश की प्रतिभा के साथ खिलवाड़ करना है। शिवसेना ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता में दो साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन इस दौरान महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं।
सामना में शिवसेना ने इसको लेकर जिम्मेदारी तय करने की बात कही है। शिवसेना ने आगे कहा कि हमें अपने देश के बाहर आपसी एकता को दिखाना चाहिए। वहीं पीएम के विदेशी दौरों को लेकर शिवसेना ने कहा कि हनीमून शांति से हो तभी बेहतर है।