
फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक दो साल कें बंगाल टाइगर ने महिला ट्रेनर को अपने पिंजड़े में घसीट लिया। वहां मौजूद लोग इस घटना को देखकर सदमें में आ गए। पेनसाकोला इंटरस्टेट फेयर के प्रवक्ता केटी किंग ने पेनसाकोला न्यूज जर्नल को बताया कि दो साल के बंगाल टाइगर के पंजों से ट्रेनर विसेंटा पेजेस के पैरों में घाव के निशान पड़ गए हैं। वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि टाइगर महिला ट्रेनर का पैर पकड़ लेता है और ट्रेनर उसे छुटने की कोशिश करती है और बार-बार चिल्लाती है गांधी … गांधी… गांधी, पर टाइगर उसे नहीं छोड़ता है और कुछ दूर तक घसीट ले जाता है।
यह भी पढ़ें : ISI एजेंट के पकड़े जाने से बौखलाया पाक, पीएम मोदी से लिया पंगा, अधिकारी से बदसलूकी
https://www.youtube.com/watch?v=RQe1BRx21TI
फिर दूसरा ट्रेनर मदद के लिए पहुंचता है और टाइगर को बुरी तरह से रॉड से मारता है तब जाकर वह महिला को छोड़ती है। दरअसल जिस समय हादसा हुआ, स्कूल के बच्चे परफॉरमेंस देखने पहुंचे थे और ट्रेनर टाइगर के साथ परफॉर्म कर रही थी। किंग ने बताया कि ट्रेनर को टाइगर ने काटा नहीं है सिर्फ घसीटा है। इस टाइगर का नाम गांधी बताया जा रहा है।