गांधी जी से जुड़े इस सवाल पर अटक गई राज लक्ष्मी, आपको पता है?

केबीसी 12वें सीजन की शुरूआत हो गई है। इस शो को शुरू हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं। आज केबीसी 12 में अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला । इस राउंट में विजेता बनकर हॉटसीट पर आई पटना की राज लक्ष्मी, उन्होंने बताया कि वो किस तरह काफी समय से अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन शानदार गेम खेलने के बाद भी वो गांधी जी से जुड़े एक सवाल पर नहीं दे पाई, जिसके चलते उन्हें गेम शो क्विट करना पड़ा।
केबीसी 12 में राज लक्ष्मी से पूछे गए सवाल, जिसे उन्होंने खूब आसानी से दिया, लेकिन वो एक सवाल में अटक गई, उनसे पूछा गया सवाल था
जनतंत्र का जन्म’ नामक कविता जिससे ‘सिंघासन खाली करो कि जनता आती है’ की पंक्ति ली गई है के रचैता कौन हैं?
इस सवाल पर राजलक्ष्मी अटक गईं और अपनी बची हुई लाइफ लाइन ‘फ्लिप द क्वेश्चन’ लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब दिया- रामधारी सिंह दिनकर।
वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है- बेरूत शहर किस देश की राजधानी है, जहां हाल ही में बड़ी मात्रा में रखे अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट होने के कारण कई लोगों की जान चली गई।
लेबनान
LIVE TV