गांधी जयंती पर कूड़े के ढेर पर गाँधी जी! देखिए ये शर्मनाक तस्वीर

REPORT-लोकेश टण्डन

मेरठ – पूरे देश में गांधी जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्कूल-कॉलेजों में तो कहीं राजनीतिक ऑफिसों में गांधी जी के जन्मदिन पर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

तो वही नेता से लेकर अभिनेता तक के हाथ में झाड़ू दिखाई दे रही है और वह सड़कों पर सफाई भी कर रहे हैं। आज से 5 साल पहले 2 अक्टूबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पंचकुइयां स्थित वाल्मीकि मन्दिर से सफाई करके एक मिशन की शुरुआत की थी उस मिशन का नाम था स्वच्छ भारत मिशन और इस मिशन से गांधी जी के जन्मदिन पर पूरे देश को स्वच्छता का संदेश देना था।

लेकिन 5 साल बीत चुके हैं और मेरठ के हालात अभी भी बद से बदतर हैं। हम आपको मेरठ की कुछ ऐसी शर्मनाक तस्वीर दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर शायद आपको भी शर्म आ जाए। यह तस्वीरें मेरठ के रोहटा रोड और मवाना बस स्टैंड के पास की है जहां पर नगर निगम द्वारा बनाए गए सार्वजनिक मूत्रालय पर गांधीजी का चित्र बनाया गया है और उस पर लिखा हुआ है स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत।

बीजेपी सांसद के नेतृत्व में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा, लिया ये संकल्प

इसके अलावा इस पर यह भी लिखा है एक कदम स्वच्छता की ओर लेकिन यह कैसी स्वच्छता है जो खुद गांधी जी को ही कूड़े में खड़ा होना पड़ रहा है। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह गांधीजी के चित्र के चारों तरफ कूड़े का ढेर है तो इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि गांधी जी के जन्मदिन पर नगर निगम ने उनको कूड़े की सौगात दी है यानी कि अपने जन्मदिन पर भी गांधीजी कूड़े के ढेर में खड़े हैं।

LIVE TV