आरएसएस की शाखा में भगवा ध्वज को गलत तरीके से प्रणाम करने का आरोप , संघचालक मोहन भागवत को नोटिस..

सिविल कोर्ट सादाबाद के अधिवक्ता सुनील कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगवा ध्वज को प्रणाम करने के तरीके को अनुचित बताया है। उन्होंने इस संबंध में सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत को कानूनी नोटिस भेजा है।

कानूनी नोटिस में कहा गया है कि जिस तरह से संघ की शाखाओं में आपके और संघ के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों द्वारा परम पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम किया जाता है, वह तरीका बिलकुल अनुचित है। नोटिस में कहा गया है की भगवा ध्वज सनातन, हिंदू संस्कृति और धर्म का शाश्वत प्रतीक है। सनातन परंपरा के अनुसार प्रणाम का तरीका दोनों हाथ जोड़कर किया जाता है, न कि एक हाथ से। सनातन धर्म के अनुसार गुरु को भी दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया जाता है, न कि एक हाथ से। इससे लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा यदि 60 दिन के अंदर कानूनी नोटिस का जवाब नहीं आता है तो उस दशा में वह न्यायालय की शरण लेंगे।

LIVE TV