गांगुली बोले– धवन को हासिल करने के लिए बेताब थी दिल्ली की टीम

आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने शिखर धवन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक करार दिया| उन्होंने खुलासा किया कि उनकी फ्रेंचाइजी इस बाएं हाथ के खिलाड़ी को हासिल करने के लिए बेताब थी|

शुक्रवार को गांगुली ने कहा, ‘शायद वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं| हम तब शिखर धवन को शामिल करने के लिए बेताब थे, जब हमने सुना कि वह सनराइजर्स हैदराबाद छोड़ देंगे| यह देखकर अच्छा लग रहा है कि वह बेहतरीन खेल रहे हैं|’

भारत के सलामी बल्लेबाज धवन अपनी घरेलू टीम में हैं और उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स पर दिल्ली कैपिटल्स की 7 विकेट की जीत के दौरान 63 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली|

कामयाबी! शोपियां में जैश कमांडर सहित 2 आतंकी ढेर

फॉर्म में वापसी के बाद शिखर धवन ने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान की तुलना में काफी बेहतर थी| हालांकि वह अपने पहले टी-20 शतक से चूक गए क्योंकि कॉलिन इन्ग्राम के शानदार शॉट से मैच का अंत हुआ|

धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया| उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह मेरा पहला टी-20 शतक हो सकता था, लेकिन टीम का लक्ष्य ज्यादा अहम है| इसलिए मैंने बड़ा जोखिम लेने के बजाय एक रन ले लिया|’

ईडन की पिच के बारे में भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘दिल्ली की तुलना में यहां की पिच पूरी तरह अलग है| मैं दिनेश कार्तिक को यही चीज बता रहा था| यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है| गेंदबाजों के लिए भी यह अच्छा है| जिससे यह दिलचस्प विकेट है| दिल्ली में हमें खुद ही पिच के हिसाब से ढलना होता है, इसलिए हमारे पास वैसा कौशल होना चाहिए|’

LIVE TV