

राजस्थान सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को इसकी घोषणा की। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला कर चुकी है। देश में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन दी जा सकेगी।
इस कदम से राजस्थान सरकार पर तीन हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फैसले की जानकारी ट्विटर पर दी। गहलोत ने कहा कि बेहतर होता कि जिस तरह से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च केंद्र सरकार ने उठाया था, उसी तरह 18 से 45 वर्ष के लोगों के कोरोना टीकाकरण का खर्च भी उसी को उठाना चाहिए था। इससे राज्य सरकार का बजट नहीं बिगड़ता।