गहलोत ने ट्रंप की भारत यात्रा को बताया राजनीतिक एजेंडा

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हालात बेकाबू है तीन दिन से जारी हिंसा के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंसा की निंदा करते हुए सभी लोगों से शांति की अपील की है.

ट्रंप और गहलोत

गहलोत ने उठाये ट्रंप की भारत यात्रा पर सवाल-

इसके साथ ही गहलोत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली चुनावों में ध्रुवीकरण करने का परिणाम अब सामने आ रहा है. चुनाव में तो जनता ने सबक सीखा दिया लेकिन अब उसका असर हो रहा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति के दौरे के दौरान दिल्ली में हिंसा हो रही है. ये चिंता की बात है.

इसके सात ही मुख्यमंत्री गहलोत ने डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि देश में आग लगी है, पूरे देश में सीएए के खिलाफ धरने प्रदर्शन चल रहे हैं ट्रंप ये जानते हुए भी भारत आए.

हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट,  खुफिया जानकारी के बाद हुई सतर्क

गहलोत ने आगे कहा, ‘किसी मुल्क के हालात ठीक नहीं हो तो कोई भी राष्ट्राध्यक्ष अपना दौरा रद्द कर देता है लेकिन ट्रंप ने ऐसा नहीं किया. सबकुछ जानते हुए भी भारत आ गए. एक तरफ दिल्ली में हिंसा में लोग मारे जा रहे थे. दूसरी तरफ ट्रंप ने जानकारी के बावजूद इस पर कुछ नहीं कहा.’

LIVE TV