वीमेन इन एविएशन इंटरनेशनल ने मनाया गर्ल्स इन एविएशन डे
नई दिल्ली| वीमेन इन एविएशन इंटरनेशनल के इंडिया चैप्टर ने देश भर में गर्ल्स इन एविएशन डे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लड़कियां शामिल हुईं।
गर्ल्स इन एविएशन डे
ख़बरों के मुताबिक़ दिल्ली के अलावा यह आयोजन मुम्बई, हैदराबाद में भी किया जा रहा है, और इसके बाद बेंगलुरू में 29 सितम्बर को इसका आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में लड़कियों को एविएशन में मौजूद कॅरियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। 11 से 17 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियां सत्र में शामिल हुईं और उद्योग जगत के दिग्गजों से उन्हें इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पाने का मौका मिला।
वीमेन इन इंटरनेशनल (इण्डिया चैप्टर) की अध्यक्ष एवं बर्ड ग्रुप की चेयरपर्सन राधा भाटिया ने कहा, “इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम के साथ हम बड़ी संख्या में लड़कियों को सशक्त बनाना चाहते हैं और उन्हें विमानन को कॅरियर के व्यावहारिक विकल्प के रूप में चुनने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करना चाहते हैं। हम उद्योग एवं नागरिक विमानन मंत्रालय के सहयोग से योग्य युवतियों के लिए एक छात्रवृति कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहे हैं।”
वीमेन इन एविएशन इंटरनेशनल इंडिया चैप्टर की उपाध्यक्ष नीलम प्रताप रूडी ने कहा, “वीमेन इन एविएशन यानी विमानन में महिलाओं की मौजूदगी का यह जश्न विमानन उद्योग में महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा देगा।
विमानन क्षेत्र की कामयाब महिलाएं एक रोल मॉडल और संरक्षक के रूप में इस क्षेत्र में प्रेरक भूमिका निभा सकती हैं। भारत में विमानन विस्तार योजनाओं के साथ मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में उद्योग जगत में नौकरियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी और विमानन प्रोद्यौगिकी में प्रशिक्षण हासिल करने वाली महिलाएं उद्योग में परिवर्तनकारी भूमिका निभाएंगी।”
लॉकहीड मार्टिन इंडिया के मुख्य कार्यकारी फिल शॉ ने कहा, “भारत में विमानन उद्योग महिलाओं को पायलट, इंजीनियर एवं प्रबन्धकों के रूप में असंख्य अवसर उपलब्ध कराता है। महिलाएं आज परम्पराओं को तोड़ कर नए साहसिक क्षेत्रों में प्रवेश कर रही हैं। लॉकहीड मार्टिन जैसे संगठन उन्हें उपयुक्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण के द्वारा उनकी क्षमता को उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।”