गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना वैक्सीन कितनी सुरक्षित ? रिसर्च में सामने आई यह बात

गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन सुरक्षित हो सकती है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अध्ययन में पाया गया है कि वैक्सीन से गर्भ में पल रहे बच्चे की नाल को नुकसान नहीं पहुंचता है। वहीं मंगलवार को अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन से इसको और बल मिला है। इसमें बताया गया है कि गर्भावस्था के दौरान कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाना सुरक्षित है।

रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के फिनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर जेफरी गोल्डस्टीन ने बताया कि नाल हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स की तरह होती है। गर्भावस्था में कुछ गड़बड़ी होने पर आमतौर पर नाल में बदलाव देखने को मिलता है। फिलहाल उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन नाल को नुकसान नहीं पहुंचाती है।

नोट- प्रकाशित यह खबर मीडिया रिपोर्ट और अध्ययन पर आधारित है। किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पूर्व चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

LIVE TV