गब्बर बने टीम इंडिया के कप्तान, बोले- ये मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं राहुल द्रविड़ को कोच बनाया गया है। दरअसल, इस वक्त नियमित कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड के दौरे पर हैं। यहां 4 अगस्त से टेस्ट शुरू हो रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के साथ अपनी द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं को देखते हुए दूसरे दर्जे की टीम श्रीलंका भेजी है, जिसके कप्तान शिखर धवन और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार है।

टीम की जिम्मेदारी मिलने के बाद शिखर धवन ने स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्ल्यूज में बात करते हुए कहा, यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है कि मैं भारतीय टीम का कप्तान बना हूं। एक नेता के रूप में, मेरा विचार है कि सभी को एक साथ और खुश रखा जाए – यही सबसे महत्वपूर्ण बात है। हमारे पास खिलाड़ियों का एक अच्छा समूह है, बहुत अच्छा सहयोगी स्टाफ है, और हमने पहले भी काम किया है। जब मैं भारत ए का कप्तान था, राहुल द्रविड़ कोच थे, और मैं कई बार एनसीए गया हूं, इसलिए एक अच्छा रिश्ता है। मुझे यकीन है कि हमारे पास काफी ऊर्जा होगी और यह तब दिखेगा जब हम खेलेंगे।

वहीं, राहुल द्रविड़ के साथ अपने संबंध को लेकर गब्बर ने कहा कि,राहुल भाई से मेरे अच्छे संबंध हैं। जब मैंने रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया था, मैं उनके खिलाफ खेला था। तब से मैं उन्हें जानता हूं। जब मैं इंडिया ए मैच खेलने गया तो मैं कप्तान था, और वह कोच थे, इसलिए बातचीत हुई। मुझे लगता है कि हम सभी अच्छी तरह से तालमेल बिठाते हैं।

LIVE TV