गन्ना घटतौली को लेकर तौल लिपिकों का हंगामा, मौके पर पहुंचे GM से हुई धक्का-मुक्की

REPORT:-RITWIK DWIVEDI/PILIBHIT

यूपी के पीलीभीत एल एच शुगर मिल में देर शाम तौल लिपिकों ने घटतौली को लेकर हंगामा कर दिया वहीं शुगर मिल में हँगामें की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के gm, सहित केन मैनेजर अपने स्टाफ के साथ मौके पर जा पहुँचे। गन्ना घटतौली को लेकर तौल लिपिकों व gm के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए भीड़ पर काबू पाया ।

घटतौली को लेकर हंगामा

तस्वीरों में आप जो धक्का मुक्की कर नारेबाजी करते लोगो को देख रहे है,, दरअसल ये तस्वीरें शहर के बीचों बीच बनी एल एच शुगर मिल की है । जहां तौल लिपिक सहित कई किसान अपना गन्ना फैक्ट्री लेकर आये थे  लेकिन गन्ना तौल में फैक्ट्री प्रशासन की मिली भगत के चलते तौल में घटतौली पाई गई जिसको लेकर फैक्ट्री प्रशासन से शिकायत भी की गई जिसके बाद भी कोई कार्रवाई ना होने पर तौल लिपिक व किसानों ने gm व मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी कर gm व स्टाफ के साथ जमकर धक्का मुक्की की वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया ।

प्रयागराज में सबसे बड़े धार्मिक मेले की तैयारी हुई तेज़, 18 घाटों पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

किसान का आरोप है कि सरकार किसानो के हित की बात कर रही है और ये फैक्ट्री के लोग घटतौली कर किसानों की जेब काट कर किसानों को चूना लगाकर करोड़ो का घोटाला कर रहे है। जिसको लेकर हम तौल लिप्किओ व किसानो ने विरोध किया तो पुलिस बल बुलाकर हमे धमकाया जा रहा है।

सुना आपने एक तरफ योगी सरकार किसानों को उचित गन्ना मूल्य देकर जगह जगह घट तौली न होने का दावा पेश कर रही है तो शहर में चर्चित रही एल एच शुगर मिल तौल लिपिकों सहित किसानों की जेबो में डाका डालकर अपनी चांदी काट रहे है। वही जिला प्रशासन के किसानों को बेहतर गन्ना का तौल के दावों खोखले होते दिखाई दे रहे हैं।

 

LIVE TV