गठबंधन को लेकर घमासान, शिवसेना ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार कही ये बात

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार बनने को लेकर घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब शिवसेना की तरफ से एकबार फिर भाजपा पर हमला किया गया है। इसी बीच शिवसेना सासंद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों, हमारे पास भी विकल्प है।

संजय राउत से जब पूछा गया कि भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन होने के बावजूद सरकार बनाने में देरी क्यों हो रही है तो उन्होंने कहा, ‘यहां कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों। हम धर्म और सत्य की राजनीति करते हैं। शरद पवार जी ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया। वह कभी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी जस्टिस एसए बोबडे होंगे देश के अगल न्यायाधीश

संजय राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं, लेकिन हम उस विकल्प को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते हैं। शिवसेना ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं।’

LIVE TV