
अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक बड़ा धमाका हुआ है। इस बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 20 लोगों को घायल होने की खबर हैं। वहीं आब बैंड जिले में शनिवार सुबह एक कार में बम विस्फोट हुआ हैं। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
बतादें की इससे पहले 25 जुलाई और 19 जुलाई को काबुल में बम धमाके देखने को मिले थे। 19 जुलाई को अफगानिस्तान की काबुल यूनिवर्सिटी के पास हुए धमाके में 2 लोगों के की मौत हो गई थी।
रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का किया कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत
लेकिन 10 लोग घायल हो गए थे. इस बम धमाके में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. यह बम ब्लास्ट काबुल यूनिवर्सिटी के गेट के सामने हुआ था। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि जब यह धमाका हुआ, उस समय यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर काफी संख्या में छात्र मौजूद थे.
इसके अलावा 25 जुलाई को गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तीन बम धमाके हुए थे, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। जहां पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान में लगातार तालिबानी हमले देखने को मिल रहे हैं।
दरअसल पिछले साल जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ईद पर संदेश दे रहे थे, तब आतंकियों ने रॉकेट से हमला किया था. राष्ट्रपति गनी ने रॉकेट हमले की आवाज भी सुन ली थी, लेकिन उन्होंने अपने भाषण को बीच में नहीं रोका था।
वहीं आतंकियों ने अफगानिस्तान के प्रेसिडेंशियल पैलेस को निशाना बनाकर नौ रॉकेट दागे थे। लेकिन ये रॉकेट राजनयिक इलाके और ईदगाह के नजदीक गिरे थे।