गंदगी का कहर झेल रहा आगरा का बिरूनी गाँव, फ़ैल रहीं गंभीर बीमारियाँ

Report – Nagendra Tyagi, Agra

एत्मादपुर विधानसभा के 3,600 की आबादी वाले गांव बिरुनी में वायरल फीवर कहर बरपा रहा है. वायरल बुखार, खासी, चिकनगुनिया, जोड़ों के दर्द से ग्रामीण ग्रसित हैं. लगभग एक सप्ताह से लोग तेज खांसी और बुखार से पीड़ित हैं. अस्पतालों में इलाज कराने पर भी लोगों को बीमारी से निजात नहीं मिल रही है.

गंदगी से फैली बीमारियाँ

गांव में हर घर में बच्चे और बुजुर्ग बीमार हैं. ग्रामीणों की मानें तो गांव में कई महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. गंदगी ज्यादा होने के कारण बीमारियां फैलने लगी हैं. गांव के बाहर रेलवे लाइन के रास्ते पर पुराना गड्ढा बना हुआ है, जिसमें गांव का गंदा पानी एकत्रित हो जाता है.गड्ढा निजी जमीन में होने के कारण सफाई नहीं हुई है.

प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाद भी प्रधान ने गांव में कोई साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की है. बीमारी फैलने पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र आंवलखेड़ा पर स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी. इसके बाद भी कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

विधानसभा चुनाव 2019 के लिए हरियाणा-महाराष्ट्र में थम गया चुनाव प्रचार

उन्होंने प्रशासन से जल्द ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने की मांग की है, ताकि गांव के लोगों की जांच कर इलाज और दवा वितरण हो सके. चार दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक और ब्लॉक प्रमुख को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई टीम नहीं आई. गांव में लगभग 200 से अधिक लोग बीमार हैं.

LIVE TV