विधानसभा चुनाव 2019 के लिए हरियाणा-महाराष्ट्र में थम गया चुनाव प्रचार

महाराष्‍ट्र और हरियाणा में 21 अक्‍टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शनिवार शाम 5 बजे थम गया. 21 अक्‍टूबर को अब दोनों राज्‍यों में वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

vidhaansabha election

हरियाणा में 90 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों ने जोरदार चुनाव प्रचार किया. लोकसभा चुनावों में भी महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी और उसके साथी दलों का जोरदार प्रदर्शन रहा था. हरियाणा में तो बीजेपी ने सभी सीटें जीतकर कांग्रेस का सफाया कर दिया था.

हरियाणा में ये पार्टी आजमाएगी किस्मत-

हरियाणा में कांग्रेस, बीजेपी, इंडियन नैशनल लोकदल (आईएनएलडी), जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और स्वराज इंडिया चुनावी मैदान में हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.

बाल बाल बचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, हेलिकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी आमने-सामने होंगे बीजेपी और शिवसेना के

वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि शिवसेना और बीजेपी साथ में चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी जहां 163 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं शिवसेना 124 सीटों पर मैदान में है.

हरियाणा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. 21 को हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 24 अक्टूबर को वोटों को गिनती होगी.

LIVE TV