गंगा स्नान कर रही भीड़ पर प्रकाश पर्व में बरसाए गए हेलीकॉप्टर से फूल, देखें फोटो

रिपोर्टर – प्रशान्त मिश्रा

लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी सहित पूरे जिले में गुरु नानक जयंती और गंगा स्नान धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर शारदा तट पर शासन की देखरेख में लोगों ने पूजा अर्चना कर स्नान किया और उधर जिले के तिकुनियां में गुरूनानक जंयती के अवसर पर प्रकाश पर्व पर एक शोभा यात्रा निकाली गयी ।

आपको बता दे कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा कौढ़ियाला घाट में 550 वें प्रकाश पर्व की धूम बाबा सिक्ख समुदाय के काला सिंह के नेतृत्व में नगर मे निकाली जा रही है विशाल शोभा यात्रा प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा भेजे गए ।

हेलीकॉप्टर से बरसाए जा रहे शोभा यात्रा व श्रद्धालुओं पर फूल किया गया गुरु की कीर्तन आयोजन दूर दराज से आये लोगों ने( लंगर) प्रसाद भी गृहण किया और इस अवसर पर तहसील पलिया के गुरूद्वारा में भजन कीर्तन किया गया ।

9 वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा, गला दबाकर की गई थी हत्या

इस अवसर पर काफी श्रधालुओ ने बढचढ कर भाग लिया । साथ ही सुरक्षा की द्रष्टी से पुलिस प्रशासन और एस एस बी के जवान भी शामिल रहे और इधर गंगा स्नान के मौके पर तहसील पलिया के शारदा नदी पर काफी बड़ा मेला लगा जहां पर विभिन्न प्रकार की झूले और तरह-तरह की दुकाने लगाई गई और इस मौके पर लोगों ने पूजा अर्चना कर शारदा में स्नान किया इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी काफी सख्त दिखाई दिया ।

LIVE TV