गंगा सभा ऋषिकेश ने की गंगा आरती की पूरी तैयारियां

ऋषिकेश. तीर्थनगरी में लगभग सभी मंदिरों को खोलने के आदेशों के बाद मठ-मन्दिर व्यवस्थापकों और भक्तों में खुशी देखी जा रही है। वहीं देर शाम होने वाली गंगा आरती को लेकर गंगा सभा ने भी अपनी सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया है, लेकिन अभी तक लिखित आदेश नहीं मिलने पर असमंजस की स्थिति बरकरार देखी जा रही है।

तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी गंगा घाट की प्रसिद्ध आरती को लेकर गंगा सभा ने सभी प्रकार की धार्मिक व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया है। जिसके तहत गंगा सभा के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि देर शाम होने वाली गंगा आरती में अब महज पांच ही पुजारी गंगा आरती को करेंगे, जबकि पहले सोलह पुजारी गंगा आरती करते थे।

इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर आदेशों के चलते सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए पांच पुजारियों को ही गंगा आरती की अनुमति दी गई है। जबकि आरती में शामिल होने वाले भक्तों को बिना मास्क लगाये आरती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही भक्तों को कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया जाएगा, जिससे गंगा आरती की व्यवस्थाओं में व्यवधान न हो। साथ ही राहुल शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम से होने वाली गंगा आरती को लेकर पूजा घाट को पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया गया है तथा रोज गंगा आरती के बाद में और पहले पूजा घाट को सेनिटाइज किया जाएगा।

LIVE TV