‘खोदी स्कूटी, निकला सांप’, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
हाल ही में वायरल एक वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश के मौसम में हर वक्त हर जगह सतर्क रहना कितना जरूरी होता है। इस वीडियो को देखकर इस बात पर शायद आप यकीन कर सकें, जिसमें एक स्कूटी के अंदर किंग कोबरा बैठा नजर आ रहा है।
हाल ही वायरल लगभग दो मिनट का यह वीडियो हर किसी की सिट्टी-पिट्टी गुम कर रहा है। सांप कब कहां छिपकर बैठ जाए इस बात का अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। इस खौफनाक वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे स्कूटी के हैंडल में एक खतरनाक किंग कोबरा बैठा नजर आ रहा है, जो हैंडल हिलाते ही फन फैलाकर खड़ा हो जाता है। वीडियो में शख्स सांप को पानी की बोतल में डालकर रेस्क्यू करता है। पहले तो वह असफल रहता है। आखिरकार वह सांप को बोतल में फंसाने में कामयाब हो जाता है और बाद में उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘बारिश में ऐसे मेहमान आम हैं, लेकिन इसे बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका असामान्य है, इसे कभी न आजमाएं।’ इस वीडियो को अब तक 31 हजार से भी ज्यादा बार देखा चुका है। वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद यूज़र्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।