खोए हुए फोन को ऐसे करें ट्रैक, तुरंत होगा आपके पास …

अक्सर ऐसा होता है कि जल्दबाजी में हम अपना फोन कहीं खो देते हैं और फिर उसे ढूंढने में लग जाते हैं। ऐसे में अगर फोन गुम हो जाए तो उसका कैसे पता लगाना है, आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं अगर फोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाएं।

Best phone 2021: the top 10 smartphones to buy right now - The Verge

ये है फोन को ट्रैक करने का तरीका
फोन के खो जाने या फिर चोरी हो जाने पर आप मोबाइल फोन के IMEI नंबर के जरिए आप इसका पता लगा सकते हैं। आईएमईआई नंबर की मदद से फोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। फोन ट्रैक करने के लिए आपको आईएमईआई फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड करना होगा जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इस ऐप की मदद से आप अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं।

How to find the IMEI number on your Android phone | Android Central

ऐसे चेक करें IMEI नंबर
अगर आपको फोन का आईएमईआई नंबर का पता लगाना है तो ये आपके मोबाइल के बॉक्स पर मिल जाएगा। IMEI नंबर फोन के डिब्बे पर छपे बार कोड के ऊपर लिखा मिल जाएगा। कई स्मार्टफोन्स के बॉक्स के ऊपर भी ये नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा।

LIVE TV