खुशखबरी: अब सिर्फ 10 रुपए में AC में बैठकर खाएं भरपेट खाना

देश में बढ़ती महंगाई के बीच एक राहत भरी खबर है। दरअसल, कोरोना महामारी ने लोगों की जिंदगी पर गहरा असल डाला है। किसी की नौकरी चली गई तो किसी का वेतन पहले से आधा रह गया। ऐसे में सभी आर्थिक तंगी का शिकार हुए है। वहीं लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए कई ऐसीसामाजिक संस्थाएं हैं जो आगे आई है। इन्हीं में से एक NGO हैं जो लोगों को सिर्फ दस रुपये में पेटभर खाना दे रहा है।

Image

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर 10 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से एयर कंडीशन सुविधा के साथ खाना दिया जा रहा है। एनजीओ के फाउंडर किरन वर्मा ने बताया कि इस पहल का मकसद कोविड-19 से प्रभावित लोगों को राहत देना है। लोगों से खाने के लिए सिर्फ दस रुपये में इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित हो पाए कि वे लोग कहीं खाना बेकार न करें।

LIVE TV