खुलासा : हथियारों के दम पर रची गई थी मोदी सरकार के तख्तापलट की साजिश!

मोदीनई दिल्ली। आतंकवाद निरोधक दस्ता(एटीस) ने नरेंद्र मोदी की सरकार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एटीएस ने बताया है कि जब गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार थी तब हथियारों के दम पर तख्तापलट की साजिश रची गई थी।

गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत सात साल पहले सूरत में एक केस के मामले में भगोड़ा घोषित किए गए सीपीआई का सदस्य और आंध्र प्रदेश का जोनल हेड श्रीरामुला व्यंकटम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इतिहास में पहली बार, संघ के दशहरा उत्सव में मुस्लिम बनेगा चीफ गेस्ट

एटीएस अधिकारियों का कहना है कि व्यंकटम साल 2010 में सूरत आया था और करीब 10 महिने तक गुजरात में रहा। इस दौरान यहां रहते हुए व्यंकटम ने बाहर से आए मजदूरों और स्थानीय मजदूरों को सरकार के खिलाफ भड़काना शुरु किया।

बता दें कि व्यंकटम ने गुजरात और महाराष्ट्र में अपनी हानिकारक गतिविधियों को छिपाने के लिए कई अंपजीकृत संगठनों का गठन किया था। व्यंकठम ने इसी तरह करीब 90 से लेकर 100 गंठनों का निर्माण किया ताकि कोई उस पर शक ना कर सके।

अलविदा कह गई दुनिया की सबसे वजनी महिला ईमान

इतना ही नहीं व्यंकटम ने गुजरात सरकार का तख्तापलट के साथ-साथ 2003 में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू को मारने की भी साजिश बना रखी थी।

आतंकवाद निरोधक दस्ता(एटीस) ने व्यंकटम के अलावा नक्सली गतिविधियों में शामिल अन्य 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से 20 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

LIVE TV