खुलासा! आज़म खान ने किसानो पर जुल्म कर जबरन छीनी थी ज़मीन, खतौनी में आज भी दर्ज है…

Reporter-Faheem khan

एंकर यूपी के रामपुर में एसपी अजय पाल शर्मा ने आज़म खान के खिलाफ जो जांच टीम गठित की थी उसमें यह साबित हो गया कि आजम खान ने रिटायर सीओ आल्हे हसन खान की मदद से ही उनपर ज़ुल्म कराए थे, साथ ही दूसरी बात यह भी सामने आई है कि किसानों की ज़मीन किसानों के नाम पर ही दर्ज है।

और खतौनियों में उन्ही के नाम है इस बात का खुलासा रामपुर एसपी अजय पाल शर्मा ने मीडिया से वार्ता कर किया ओर कहा जांच आगे भी आज़म खान के खिलाफ जारी है जल्द उनपर शिकंजा कसा आ सकता है।

गौरतलब हो कि रामपुर में आलिया गंज के किसानों पर आज़म खान द्वारा ज़ुल्म कर उनकी जमीन कब्ज़ाने और उन पर सत्ता के दवाब में ज़ुल्म करने को लेकर अब तक 27 किसानों ने थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।

इस बात से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा

इस मामले में एसपी रामपुर ने जांच टीम गठित की थी जिसमे किसानो की ज़मीन उन्ही के नाम दर्ज होना सामने आया है और आज़म खान द्वारा उन पर पुलिस थाने में बंद कर ज़ुल्म करने की बात भी सामने आई है। जिसका खुलासा खुद रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने किया फिहलाल पुलिस जांच अभी भी जारी है।

LIVE TV