इस बात से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबादः बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में डीएम दफ्तर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ी। बजरंग दल कार्यकर्ता एसएसपी से धर्मांतरण के प्रयासों पर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने गए थे। एसएसपी अपने कार्यालय में नहीं मिले तो बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर धरना दे दिया।

बजरंग दल कार्यकर्ता शहर में हो रहे धर्मांतरण के प्रयासों पर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन देने उनके कार्यालय पर पहुंचे थे। एसएसपी कार्यालय में नहीं मिले तो बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और नारेबाजी करते हुए एसएसपी ऑफिस से डीएम ऑफिस पहुंच गए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर वहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।

बारिश ने प्रशासन के दावों की खोली पोल, शहर और सरकारी दफ्तर हुए पानी-पानी

हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद भक्तिपूर्ण गीत भी गाए।इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया।

LIVE TV