महान खिलाड़ियों को सम्मानित करे केन्या : टेरगाट

खिलाड़ियों को सम्मानितनैरोबी। पूर्व मैराथन खिलाड़ी केन्या के पॉल टेरगाट ने अपने देश के लोगों से महान खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टेरगाट ने शनिवार को कहा कि एक खेल का दिग्गज देश होने के नाते हम अपने खिलाड़ियों को सम्मान देने में असफल रहे हैं, जिसके वह हकदार थे।

टेरगाट ने कहा, “हम वैश्विक स्तर पर नाम कमाने वाले खिलाड़ियों की तारीफ के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति देखते हैं।” उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि हम अपने रवैये में बदलाव करें। यह मंजूर नहीं होना चाहिए कि हम कई बार अपने आप को वैसा देश मानें, जहां प्रतिभा की कमी है।”

मिलिए एक ऐसे दंपति से जिन्होंने दान कर दिए 180 करोड़ रुपए, खुद रहते हैं वृद्धाश्रम में

उन्होंने कहा, “मैं नहीं मानता कि हम अपने देश के खिलाड़ियों के लिए कुछ ज्यादा मांग रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी अपील की सुनवाई की जाएगी।” केन्या इस समय अपने उन्हीं खिलाड़ियों को इनाम देता है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े टूर्नामेंट में पुरस्कार जीत कर लाते हैं।

LIVE TV