मिलिए एक ऐसे दंपति से जिन्होंने दान कर दिए 180 करोड़ रुपए, खुद रहते हैं वृद्धाश्रम में

दानगुजरात। आपने ने बहुत से दानवीर देखे होंगे लेकिन आज हम आपको दो ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दान देने के मामले में बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ दिया है। गुजरात के सूरत में एक ऐसे दंपति हैं जिन्होंने अपनी 180 करोड़ की जायदात को दान दे दिया है। इस दंपति की उम्र भी काफी ज्यादा है।

मिली जानकारी के मुताबिक 97 साल के नरोत्तम भाई और उनकी पत्नी लक्ष्मीबेन 84 साल की हैं। वो नि:संतान थे। पर, कमाई इतनी कि कई गांवों का एक साथ भला कर सकें। अब वृद्धाश्रम में जा चुके इस दंपति ने लोगों की भलाई के लिए ऐसा काम किया। उनके मुताबिक वो अपनी संपत्ति को किसी भले काम के लिए इस्तेमाल होता देखना चाहते हैं।

इस बूढ़े जोड़े को बस अब अपनी मौत का इंतजार है। ताकि मरने के बाद इनका अंतिम संस्कार ठीक तरीके से हो जाए इसलिए दोनों ने पहले ही 50 हजार रुपए अलग कर जमा कर दिए हैं। लक्ष्मीबेन का कहना है कि वो जब छोटी थी तो केवल चौथी कक्षा तक पढ़ पाई थी। वो नहीं चाहती कि आज के मॉडर्न जमाने में उनके गांव की बच्चियां पढ़-लिख ना सकें। दंपति चाहता है कि वो जिस गांव से है उस गांव का किसी तरह से विकास हो जाए। उन्होंने पहले भी अपनी बड़ी सी जायदाद से स्कूल बनवा चुकें हैं।

LIVE TV