खाने में करें इस मिर्च की एंट्री, कंट्रोल हो जाएंगी ये 3 बीमारियां
खाने को टेस्टी बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज होते है मसाले लेकिन उन्हे और टेस्टी बनाने के लिए मिर्च एक अहम भूमिका निभाती है। और ये मिर्च दो रंगों में पायी जाती लाल और हरी । ज्यादातर लोग हरी मिर्च का ही इस्तेमाल करते हैं। भोजन को जायकेदार बनाने वाली हरी मिर्च में छिपे हुए गुण के बारे में कम लोगों को जानकारी होगी। एक शोध में पता चला है कि मिर्च से कई बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है।
बीएचयू के कृषि वैज्ञानिकों ने किया शोध
बीएचयू के कृषि वैज्ञानिकों ने शोध में हरी मिर्च का ऐसा पाउडर बनाया है, जिसके इस्तेमाल से न सिर्फ किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि ये कई बीमारियों को दूर भगाने में भी मददगार होगी।
ये भी पढ़े :दिल्ली हिंसा के बीच आठवीं कक्षा की एक छात्र लापता, परीक्षा देने गई थी
पहले लालमिर्च पाउडर, अब मिलेगा हरी मिर्च पाउडर
बीएचयू के कृषि वैज्ञानिकों के साथ मिलकर यमन से आए स्टूडेंट मोहम्मद अल सवई ने शोध करके इस बात का खुलासा किया है कि अब हरी मिर्च का पाउडर भी बनाया जा सकता है। इस संस्थान के निदेशक प्रो.रवि प्रताप सिंह ने बताया कि संस्थान के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर ने एक ऐसी तकनीक विकसित की हैं जिससे अब हरी मिर्च को पाउडर के रूप में बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़े :उत्तराखंड की देवभूमि पर रहते हैं शिव-पार्वती, दर्शन करने मात्र से मिलता है मोक्ष
रिसर्च में वैज्ञानिकों ने बताया कि हरी मिर्च को सफाई के बाद इसके डंठल निकाल दें और लंबवत दो भागों में काटकर पोटेशियम परमैगनेट नाम के केमिकल में डालकर रखें, फिर कुछ देर बाद निकाल दें। इसे रूम टेंप्रेचर में 6 घंटे तक रखें। इसके बाद मिक्सी ग्राइंडर में पाउडर बना लिया जाता हैं।
ये भी पढ़े :डोनाल्ड ट्रंप का भारत से हैं ये खास रिश्ता,जानकर हो जायेंगे हैरान
कई गुण हैं हरी मिर्च के
रिसर्च में मिर्च पाउडर को सेहत के लिए फायदेमंद बताया गया है। इसके उचित सेवन से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। हरे रंग में मिलने वाला हीमोग्लोबिन खून की कमी को भी नियंत्रित करता है। ये उन महिलाओं के लिए और भी फायदेमंद है, जिन्हें गर्भावस्था के दौरान खून की कमी हो जाती है। इसके अलावा अस्थमा, रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों के लिए भी लाभकारी है।
ये भी पढ़े :महिला ने लगाया दरोगा की पत्नी पर तेजाब फेंकने का आरोप
किसानों को मिलेगी पूरी कीमत
अब हरी मिर्च की खेती करने वाले किसानों को उनके उत्पाद की पूरी कीमत मिल सकेगी। कई बार तापमान ज्यादा हो जाने के कारण मिर्च या अन्य फल खराब होने लगते हैं। अगर उनसे अन्य उत्पाद बना दिये जाएं, तो ये उस रूप में सुरक्षित भी रहेंगे और किसान को भी नुकसान नहीं होगा। हरी मिर्च पाउडर इसी दिशा में एक अच्छी पहल है।