दोबारा खाते में आए एक अरब रुपए, फिर भी नहीं गई गरीबी!

खाते में 99 करोड़आगरा। आगरा में एक युवक के खाते में 99 करोड़ आने से उसके होश उड़ गए। इतना पैसा आखिर कहा से आया, किसने जमा कराया। युवक इन सब बातों से अनजान है। युवक बिस्कुट फैक्ट्री में मामूली सा मुलाजिम है।

खाते में 99 करोड़ आने से लगा सदमा

सुमित नगर के रहने वाले संदीप तिवारी रुद्रपुर में एक बिस्किट कंपनी में नौकरी करते हैं और अपने घर छुट्टी पर आए हुए हैं। सुमित को जब पैसे की जरूरत पड़ी तो उन्होंने एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, कैश तो नहीं निकला लेकिन खाते में पैसे चेक करने के लिए जैसे ही मिनी स्टेटमेंट निकाला तो उनके होश उड़ गए। सुमित के खाते में 99 करोड़ 99 लाख 91 हजार 723 रुपये थे। संदीप ने इस बात की जानकारी एटीएम के गार्ड को भी दी और अलग-अलग एटीएम में बैलेंस चेक किया और हर एटीएम की स्लिप में उतने ही पैसे दिखा रहा था।

संदीप के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी रुद्रपुर में लगभग दो महीने उन्हें अपने अकाउंट में लगभग इतनी ही रकम शो हुई थी लेकिन बैंक-एटीएम का फॉल्ट समझकर उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया था। लेकिन अब संदीप ने इस बात की जानकारी अपने घरवालों को दी तो घरवाले भी इतनी बड़ी रकम अचानक खाते में आ जाने से सहमे हुए हैं।

LIVE TV