खस्ताहार सड़कों की खुलती पोल, लगातार तेज बारिश से शहर बदहाल

रिपोर्ट- जगदलपुर बस्तर

छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ जगदलपुर शहर में हो रही लगातार बारिश ने यहां की सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है शहर के विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों में गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं जिसके चलते पैदल चलने वाले लोग को भी काफी परेशानियां हो रही हैं।

खस्ताहार सड़कों की खुलती पोल

नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के मजदूर कुछ स्थानों पर मिट्टी और गिट्टी डालकर मार्ग दुरुस्त करते असफल प्रयास कर रहे हैं इन गड्ढों में मिट्टी भरने से सड़कों पर कीचड़ हो रहा है शहर के सड़कों के प्रति नगर निगम पीडब्ल्यूडी उदासीन नजर आ रही है शहर के स्थानों पर हल्की बारिश से नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है।

पहाड़ के गिरे विशालकाय पत्थर, मोटर मार्ग पर चट्टान गिरने से लाखों का नुकसान

इसके चलते स्थानों पर सड़के खराब हो चुकी हैं और गड्ढे में तब्दील सड़के हो गई हैं वहीं कई चौक की पुलिया भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो जाने से दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही हैं इधर शहर मैं अमृत योजना के तहत पाइप लाइन डालने विभिन्न मार्ग को खोदा गया था परंतु पाइपलाइन बिछाने और मिट्टी भरने के बाद इन मार्गों को भी ठीक नहीं किया गया ।

इसलिए शहर की करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क भी बदहाल हो चली है अब लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आखिर कब इन परेशानियों से शहरवासियों को निजात मिल पाती है देखना यह होगा

 

 

LIVE TV