खली ने लिया विदेशी रेसलरों से बदला, होटल के कमरे में घुस कर की धुलाई

खलीभारतीय रेसलर द ग्रेट खली को हाल में 2 विदेशी रेसलरो ने मिलकर पीटा था, जिसके बाद खली की हालत बेहद नाजुक हो गई थी।  द ग्रेट ख़ली जबसे पूरी तरह से फिट हुए है।  जब से बदले की आग में जल रहे थे, ख़ली ने अपने उपर हमला करने वाले दोनों रेसलर को उनसे ही होटल में घुसकर रॉड से पिटाई करके बदला लिया हैं।

द ग्रेट ख़ली को दोनों विदेशी रेसलरो ने स्टील की कुर्सी से पीटकर लहुलुहान किया था, कुछ इसी अंदाज़ में ख़ली ने विदेशी रेसलर स्टील की रॉड से पीटा हैं।

विदेशी रेसलरों ने की थी तोड़फोड़

सोमवार को सीडब्ल्यूई की फाइट से पहले ख़ली ने दोनों रेसलर को उनके कमरे में घुसकर स्टील की रॉड से जमकर पिटाई किया और खून का बदला खून से लिया।

दोनों ने विदेशी रेसलरो ने ख़ली पर पहले हमला किया था, जिसके बाद खली ने दोनों विदेशी रेसलरो को लात और स्टील की रॉड से पीटने के बावजूद भी उनकी किसी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं की हैं।

खबरों की माने तो खली पर हमला करने के आलावा दोनों विदेशी रेसलरो ने पंजाब के पास स्थित खली की अकेडमी में तोड़फोड़ की थी, जिसके खली बेहद बेहद नाखुश थे।

खून का बदला खून

खली

खबरों के अनुसार खली जीटी रोड के नजदीक एक होटल के कमरा नंबर 104 में पहुंचे। ख़ली हाथ में स्टील की एक रॉड थी और वह बेहद गुस्से में दिखाई दे रहे थे। ख़ली ने कमरे पर पास पहुँचते हुए स्टील की रॉड से दरवाजा पीटा और विदेशी रेसलर के दरवाजे खोलते हुए उन पर हमला कर दिया।

ख़ली ने दुसरे रेसलर के सर पर स्टील की रॉड से हमला किया और उठाकर पास में रखी टेबल पर पटक दिया।  2 विदेशी रेसलर के साथ एक विदेशी महिला भी देखी गई, जोकि मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन ख़ली ने महिला को कुछ नहीं कहा था।

12/13 अक्टूबर को पानीपत में सीडब्ल्यूई फाइट होनी है, खली पर हमला करने वाले दोनों विदेशी इसमें हिस्सा लेने भारत आये हुए थे, जिसका फायदा उठाकर ख़ली ने अपना बदला पूरा किया हैं।

हाल में कुछ दिन पहले अमेरिकी रेसलर्स ने ख़ली की जालंधर स्थित एकेडमी में जमकर तोड़फोड़ की थी, और अमेरिकी रेसलर्स ने पहलवान बीबी बुलबुल को पीटा था।  गुड़गांव में होने वाले इवेंट के रद्द होने के पीछे इसी को बताया जा रहा हैं।

ख़ली की जालंधर स्थित एकेडमी के स्टूडेंट सुपर खालसा ने बताया कि वे रेसिलंग मैच के लिए अभ्यास कर रहे थे, और वे वहाँ  आये जिसके बाद अचानक कहासुनी हुई, जिसके थोड़ी बाद फॉरच्यूनर गाड़ियां आई, जिसमे अमेरिकी रेसलर थे, अमेरिकी रेसलर्स ने एकेडमी में एंट्री करते हुए तोड़फोड़ और मारपीट करनी शुरू कर दी।  इस दौरान पहलवानों ने हमारे रेसलर दिनेश, आर्या जैन, जोसन, हरमन, शैंकी और बीबी बुलबुल के साथ मारपीट किया।

एकेडमी के स्टूडेंट सुपर खालसा ने बताया किया, कि मारपीट  माइक नोक्स, रोब टेरी, ब्रूडी स्टील, माइक टारवान, रेबल, केटी और जेमी जेस ने की थी।  अमेरिकी रेसलर्स यहां द ग्रेटी खली से लड़ने आए थे।  लेकिन खली मिले नहीं।  जिसके बाद वे भड़क गए और उन्होंने बीबी बुलबुल के साथ मारपीट शुरू कर दी।  अमेरिकी रेसलर्स ने बुलबुल को थप्पड़ मारे, और एकेडमी में लगी कई चीजों के साथ तोड़फोड़ किया।

इस घटना के बाद बाद खली भी मौके पर पहुंचे।  अमेरिकी रेसलर्स के मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन खली ने पुलिस शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया।  खली ने पुलिस को बताया कि मेरी अमेरिकी रेसलर के साथ पहले कहासुनी हुई थी, यही कारण है उन्होंने यह सब किया।   गुड़गांव में होने वाला इवेंट रद्द हो गया हैं, लेकिन 12 अक्टूबर को पानीपत में मुकाबल होना है।  वहां तोड़फोड़ करने वाले अमेरिकी रेसलर्स से वही बदला लेंगे।

देखें वीडीयो:

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=amRtb5KP3Po]

LIVE TV