खरौद राज के आदिवासी समाज ने ग्राम पकरिया में रैली का किया भव्य स्वागत
रिपोट – अमर सदाना
छत्तीसगढ़ : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर खरौद राज के आदिवासी समुदाय के लोगो द्वारा पामगढ़ से रैली निकाली गई| रैली का स्वागत ग्राम पकरिया झुलन के आदिवासी समाज के भाइयो एवं मनीष कुमार सिंगसार्वा सरपंच पकरिया झुलन द्वारा किया गया|
इस अवसर पर सरपंच ने आदिवासी भाइयो को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से कला संस्कृति और प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है|
इस रंग में अगर होगा आपके घर का मंदिर तो बनी रहेगी संपन्नता और धन
आदिवासी समाज वेशभूषा, प्रकृति के संरक्षक, सांस्कृतिक विविधताओं को समेटे हुए जीवन जी रहे है| आदिवासी समाज प्रकृति पूजक होने के साथ प्रकृति के रक्षक भी है| अपने जीवन की परवाह किये बिना इन्होंने प्रकृति को संरक्षित रखा है|
आदिवासी समाज के बदौलत ही वन क्षेत्र को सुरक्षित रख पाए है वही पकरिया से रैली आगे बढ़ते हुए अकलतरा की ओर रवाना हुआ|
वही पकरिया आदिवासी समाज के पूर्व सरपंच बिहार सिंह नेताम, रामायण नेताम, चंद्रभान सिंह मरकाम पामगढ़ उपकेंद्र के अध्यक्ष राजेश नेताम दिलीप मरावी भुनेश्वर सिदार एवं सैकंडो आदिवासी भाई- बहन शामिल थे|
फर्जी मामले में ग्राम प्रधान को फंसाये जाने पर किसानों में रोष, धरना देंगे बाकी ग्राम प्रधान
रैली के स्वागत में प्रमुख रूप से अशोक गोंड, राजकुमार सिदार, किरण नेताम बिहार सिंह , हरि राम जगत दिलीप, श्रीवास सियाराम नायक ब्यास कौशिक शनि सूर्यवंशी व ग्रामवासी उपस्थित थे ।