खराब गुणवत्ता और  नियमों को ताक पर रखकर हो रहे मोटरमार्ग पर उठे सवाल, जानें पूरा मामला 

REPORT-BALWANT RAWAT

टिहरी।  प्रदेश के मुखिया भले ही गुड गवर्नेन्स  का नारा देकर देकर जनता के बीच सरकार की छवि को अच्छा दिखाने का प्रयास कर रहे हो लेकिन सरकारी मुलाजिम किस कदर सरकारी धन के दुरूपयोग पर आखें मूँदे बैठे है इस बात को जनता अच्छे से समझती है ।

टिहरी

आखिर हो भी क्यों न,  जिस मोटरमार्ग को लेकर जनता ने बुलन्द नारो के साथ सड़क पर उतरने से लेकर मंत्रियों के दफ्तरों तक चक्कर लगाने  के लिए परेशानी सही हो आखिर उस मोटरमार्ग पर हो रहे घटिया निर्माण कार्य पर जनता आखिर चुप कैसे रहेगी ।

मामला कण्डीसौड़ तहसील क्षेत्र के रमोलगाँव-सैनसारी-नवागाँव मोटरमार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य से जुड़ा जहां पर पी एम जी एस वाई  के अनुरक्षण मे ठेकेदार के द्वारा 379.48 लाख रूपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है मार्ग पर डामरीकरण पूरा हो चुका है लेकिन डामरीकरण पूरा हुए अभी एक माह भी नही बीता कि सड़क पर जगह जगह डामरीकरण उखड़ने लगा है जिसकी मौखिक शिकायत लोगों के द्वारा पी एम जी एस वाई के अधिकारियों से की गई लेकिन इस पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई भी संज्ञान नही लिया गया ।

अब जल्द ही दूर होगी लक्सर, रुड़की, खानपुर दल्ला वाले मार्ग की बदहाली, सीआरएफ ने दिए 59 करोड़

कुछ यही हाल सड़क किनारे लगी मानकों के विपरीत दीवारों का है  लोगों क कहना है कि सड़क मार्ग पर गहरी खाई की तरफ खतरनाक जगहों पर अभी पैराफीट तक  नही बनाए गए हैं।  जिससे कभी भी बड़े हादसे से इन्कार नही किया जा सकता इस सम्बन्ध मे अधिकारियों का कहना है कि कम्पनी के द्वारा पाँच बर्षो तक सड़क की देखरेख का जिम्मा है इस को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव कुमांई का कहना है कि क्या पाँच साल तक निर्माण कार्यो को लेकर लीपापोती होती रहेगी तो इस पर आखिर यातायात कब सही ढंग से सुचारु हो पायेगा साथ ही बताया कि आखिर मार्ग का कार्य मानको के अनुरूप कब तक पूरा हो पायेगा और सरकारी धन का सदुपयोग हो पायेगा।

LIVE TV