अब जल्द ही दूर होगी लक्सर, रुड़की, खानपुर दल्ला वाले मार्ग की बदहाली, सीआरएफ ने दिए 59 करोड़

रिपोर्ट – अनिल वर्मा

लक्सर, उत्तराखण्ड।  लक्सर बदहाल पड़े लक्सर रुड़की तथा खानपुर दल्ला वाला मार्ग की बदहाली अब शीघ्र दूर हो जाएगी।खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि दोनों सड़कों के लिए सीआरएफ से 59 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

लक्सर

टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब शीघ्र दोनों सड़कों के निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा लक्सर में आयोजित प्रेस वार्ता में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि उन्होंने 28 दिसंबर 2017 को रंग महल लंढोरा में मुख्यमंत्री से कहकर लक्सर रुड़की मार्ग के निर्माण की घोषणा कराई थी। जबकि 8 मार्च को लक्सर में सीएम से कहकर उन्होंने खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए घोषणा कराई थी।

इसके अलावा दोनों मार्ग के निर्माण के लिए उन्होंने नई दिल्ली में परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी। वह लगातार दोनों मार्गों के लिए संघर्ष कर रहे थे। जनता के आशीर्वाद तथा उनके संघर्ष से केंद्रीय सड़क निधि सीआरएफ से लक्सर रुड़की मार्ग के लिए 50 करोड़ तथा खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए 9 करोड रुपए का बजट स्वीकृत हो गया है।

वास्तु बताएगा सही भूखंड का चयन, बचेंगे कई परेशानियों से…

विधायक ने बताया कि लक्सर रुड़की मार्ग के लिए 5 करोड़ तथा खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए 87 करोड रुपए की प्रथम किस्त भी जारी हो चुकी है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब वर्क आर्डर जारी किए जा रहे हैं। मार्च माह के अंत तक दोनों सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे जनता को लाभ मिलेगा।

LIVE TV