खनन माफियाओं ने 25 बीघा जमीन में रातों-रात अवैध खनन कर खेत को बना दिया तालाब, जानें पूरा खेल

रिपर्ट- मुज़म्मिल दानिश

संभल-जनपद संभल के सदर कोतवाली इलाके में पिछले 15 दिन से चल रहे अवैध खनन में एक खेत को खोदकर खनन माफियाओं ने रातों-रात तलाब बना दिया है। ग्रामीणों के रोकने के बावजूद भी खनन माफियाओं ने दबंगई के बल पर रातो रात खनन किया तो अवैध खनन की सूचना पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया तो खनन माफिया मौके से जेसीबी और आधा दर्जन टेंपल लेकर फरार हो गए।मौके पर पहुंचे तो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने खनन अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए गंभीर आरोप भी लगाए।

सदर कोतवाली इलाके के बीच होली गांव के जंगल में खनन माफिया बीते 15 दिनों से लगातार खनन कर रहे थे खनन शुरू होने के बाद सही ग्रामीणों ने प्रशासनिक अफसरों के साथ ही खनन अधिकारी के दफ्तरों में चक्कर लगाकर लगातार शिकायतें की लेकिन खनन बंद नहीं हुआ हालात यह हुए कि खनन माफियाओं का अवैध खनन का खेल लगातार चलता रहा और खनन माफियाओं ने रातो रात लगातार खनन करके 25 बीघा से ज्यादा खेती की जमीन में 15 फीट तक मिट्टी की खुदाई कर उसको तलाब बना दिया गया। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई ना होने पर ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दी तो भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और खनन का विरोध करते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामा देखकर खनन माफिया मौके से जेसीबी और आधा दर्जन डंपर लेकर मौके से फरार हो गए लेकिन एक दम पर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही पकड़ लिया। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ विशाल चौहान ने मामले की जानकारी खनन अधिकारी को दी तो सूचना देने के 3 घंटे बाद खनन अधिकारी सुरेश लाकड़ा मौके पर पहुंचे वहीं दूसरी तरफ पीड़ित किसान और ग्रामीण खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर खेत में ही धरने पर बैठ गए काफी देर तक इंतजार के बावजूद भी खनन अधिकारी घण्टो तक मौके पर नहीं पहुंचे तो मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई जिसके बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने पर खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे तो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ विशाल चौहान ने खनन अधिकारी को मौके पर ही जमकर खरी-खोटी सुनाई।

ग्रामीणों ने खनन अधिकारी पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया तो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशाल चौहान खनन अधिकारी पर भड़क गए और कहा कि अब पहले कार्यवाही खनन माफियाओं पर करने के बजाए उससे पहली कार्यवाही संभल के खनन अधिकारी सुरेश लाकड़ा पर होनी चाहिए।इनकी मिलीभगत से यह सारे धंधे चल रहे हैं और अभी पिछले दिनों खनन माफियाओं ने इन्हें एक नई बोलेरो गाड़ी गिफ्ट की है इसलिए यह खनन माफियाओं पर मेहरबान हैं और इन्होंने पिछले दिनों ही एक खनन माफिया को 5 नई जेसीबी खरीदी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वाति सिंह ने निकाली स्वच्छता रैली

जिससे वह अवैध खनन का धंधा और जोर शोर से शुरू हो गया है। गंभीर आरोप के बावजूद खनन अधिकारी मौके पर खड़े हुए चुप सुनते रहे जिससे साफ है कि खनन विभाग की मिलीभगत से ही खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। जिसके बाद खनन अधिकारी सुरेश लाकड़ा ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन किए गए जगह की नपाई कराई। वही इस मामले को लेकर खनन अधिकारी सुरेश लाकड़ा का कहना है कि इस मामले में कार्यवाही की जा रही है और जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं वह गलत है।

LIVE TV