खतरे के बीच पढ़ रहे बच्चे,जर्जर हुई विद्यालय की इमारत

रिपोर्ट – अनिल वर्मा

लक्सर : बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है और इन नौनिहालों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासों को सफल करने के लिए सरकार अनेको योजनाएं चला रही है और इन योजनाओं पर करोड़ो रुपये भी सरकार द्वारा खर्च किये जा रहे है। लेकिन क्या ये योजनाए वाकई में इन नौनिहालों के भविष्य को सुनहरा बनाएंगी।

खतरे के बीच पढ़ रहे बच्चे,जर्जर हुई विद्यालय की इमारत

हम बात कर रहे है विकास खंड बहादराबाद के इब्राहिमपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जहां बच्चे डर के साये में पढ़ने को मजबूर है। विद्यालय की दीवारों में बड़ी बड़ी दरारे पड़ चुकी है। विद्यालय की पूरी इमारत जर्जर हालत में है। जो कभी भी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है।

‘आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाना सबसे बड़ी चुनौती’

स्कूल में बने शौचालय की स्थिति भी काफी गंभीर है शौचालय के चारो ओर बड़ी-बड़ी घास खड़ी है जिससे बच्चों में एक भय बना रहता है शौचलय पूरी तरह से खराब पड़ा है जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे खुले में यूरिन या शौच जाने को मजबूर है।

स्कूल की प्रधानाध्यापक सूचिता चौहान ने बताया कि स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी है इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

‘आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाना सबसे बड़ी चुनौती’

स्कूल की सहायक अध्यापक ने कहा कि स्कूल की इमारत पूरी तरह से मरम्मत मांग रही है। स्कूल में बरसात के दिनों में पानी भी भर जाता है जिससे स्कूल आने में भी काफी परेशानी होती है। स्कूल में पढ़ने वाली एक बालिका ने बताया कि स्कूल की कक्षाओं में बैठ कर पढ़ने में भी डर लगता है क्योंकि स्कूल की दीवार पूरी तरह में दरारो में तबदिल हो चुकी है।

LIVE TV