
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी कितनी फैशनेबल यह बात तो सभी जानते हैं। बॉलीवुड को अलविदा कहने के बावजूद शिल्पा शेट्टी को बॉलीवुड की हर बड़ी पार्टी और ईवेंट में देखा जाता है। वह अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए पूरी इंडस्ट्री में फेमस हैं। शिल्पा शेट्टी नए फैशन को ट्राय करने में भी नहीं हिचकिचातीं। हालहि में अवॉर्ड फंक्शन में शिल्पा बेहद फैशनेबल आउटफिट में पहुंचीं। उन्हें देख कर सभी ने उनके लुक्स की तारीफ की मगर, शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया में बेहद प्यार भरे अंदाज में उनका मजाक उड़ा दिया। शिल्पा ने भी बेहद प्यार भरे शब्दों में अपने पति के मजाक उत्तर दिया। उनकी यह खट्टी मीठी नोक झोक इस बात को दर्शाती है कि दोनों के बीच कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है।
क्या कमेंट किया राज ने
ईवेंट के लिए शिल्पा शेट्टी ने डिजाइन व्हाइट कलर का फ्लोर लेंथ गाउन पहना था। इस गाउन की स्लीव्स बेहद डिफ्रेंट थीं। उनकी इस ड्रेस को देख कर राज कुंद्रा ने शिल्पा इंस्टा अकाउंट पर कमेंट किया कि ‘घर वापिस आकर मेरे पर्दो को वापिस से टांग देना।’ इस पर शिल्पा ने भी बेहद चुलबुले अंदाज में कहा, ‘हां, पर्दो के साथ तुम्हें भी टांग दूंगी।’
जानिए 39 साल की इस महिला के हैं 38 बच्चे, वहीं पहली डिलीवरी के बाद डॉक्टर ने ये बड़ी बात…
दोनों की यह प्यार भरी नोक झोक को देख कर शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ने कहा, ‘तुम परियों जैसी दिख रही हो।’ पति पत्नी की यह प्यार भरी टकरार देख कर कोई भी यह समझ सकता है कि दोनों के बीच गजब की अंडरस्टैंडिंग है ओर देानों ही एक दूसरे से मजाक करने की आजादी रखते हैं। आम पति पत्नी के बीच भी ऐसी टकरार होती हैं। मगर, कई बार यह छोटे मोटे मजाक ही बड़ी लड़ाई का कारण बन जाते हैं। सभी को शिल्पा और राज से रिलेशनशिप को मजबूत बनाने और अंडरस्टैंडिंग बनाए रखने की सीख लेनी चाहिए
राज का रोमांटिक कमेंट
हर महिला चाहती है कि उसका पति उसकी तारीफ करें। खासतौर पर, जब वह खूबसूरत नजर आ रही हो और उसने अपने लुक्स में कुछ बदलाव किया हो। मगर, अधिकतर पति ऐसा नहीं करते। लेकिन शिल्पा शेट्टी के पति एवं बिजनेसमैन राज कुंद्रा ऐसे बिलकुल भी नहीं हैं। राज कुंद्रा अपनी वाइफ शिल्पा शेट्टी की तारीफ करने का एक भी मौका नही छोड़ते। अगर राज कुंद्रा शिल्पा से हंसी मजाक करते हैं तो वह उनकी तारीफ करने में भी पीछे नही हटते। हालही में उन्होंने ऐसा ही किया। दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने ‘सुपर डांसर 2’ रियालिटी शो में व्हइट कलर की ऑरगेंजा साड़ी पहनी थी।
विंटेज लुक की साड़ी में शिल्पा काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। शिल्पा शेट्टी की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा है, ‘ओ माई गॉड! अपनी उम्र बढ़ने के साथ तो वाइन भी इतनी अच्छी नजर नहीं आती जितनी आप नजर आ रही हैं। मैं ब्लेस्ड हूं आप जैसी वाइफ पा कर।’ राज ने पहली बार शिल्पा की तरीफ नहीं की। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। राज ने एक बार बताया था, ‘मुझे शिल्पा को देखते ही प्यार हो गया था। मुझे पता था कि मैं उसे अपनी लाइफ पार्टनर बनाना चाहता हूं। वह परी है। जैसे-जैसे मैं उसे जान पाया मुझे पता चला कि वह कितनी घरेलू है।’
शिल्पा शेट्टी ने बताया सफल शादी का राज
डांस रियालिटी शो ‘सुपर डांस सीजन 3’ में जज की भूमिका निभा रहीं शिल्पा शेट्टी ने एक बार बताया था कि किस तरह वह और राज दोनों पति-पत्नी से ज्यादा एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। शिल्पा ने बताया, ‘मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं। हमारी शादी में सबसे बड़ी बात यह है कि राज और मैं दोनों ही एक दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं।
जानिए गंजेपन का सवाल पूछने पर पाकिस्तानी एंकर को मिला ये खास जवाब, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट
किसी भी शादी के सक्सफुल होने के लिए यह बहुत जरूरी हैकि रिश्ते में विश्वास हो।’ इसके अलावा शिल्पा ने बताया, ‘हमारी शादी को एक दशक बीत चुका है इसके बावजूद राज और मैं एक दूसरे को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बोलते हैं।’
इसके आगे शिल्पा कहती हैं, “मैंने आज जो भी हासिल किया है वो सब शादी के बाद किया और इसमें मेरे पति राज का बहुत बड़ा हाथ है।” इसके अलावा वो एक दिलचस्प बात बताती हैं, “हम दोनों टाइम निकालकर फ्राइडे को नाइट डेट पर जाते हैं और क्वालिटी टाइम बिताती हैं।”