
मुंबई। अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बीती रात उन्होंने अपनी फिल्म का नया गाना लॉन्च किया है। मुंबई के एक क्लब में अनुष्का इस गाने को लॉन्च करने पहुंची थीं। इस गाने के लॉन्चिंग इवेंट से अनुष्का की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख विराट के तन-बदन में आग लग जाएगी।
यह भी पढ़ें: Confirm: इस फिल्म में साथ दिखेंगे सलमान-शाहरुख, दो दिन में शुरू होगी शूटिंग
अनुष्का शर्मा अपने और विराट कोहली के बीच की नजदीकियों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कई मौकों वह और विराट साथ दिखते हैं लेकिन इस बार अनुष्का की किसी के साथ नजदीकियां विराट को बुरी लग सकती हैं। बीती रात क्लब में अनुष्का विराट नहीं किसी और के बेहद नजदीक दिखाई पड़ीं।
गाना लॉन्च करने पहुंची अनुष्का किसी और की बाहों में और हाथ में हाथ डाले नजर आ रही हैं। तस्वीरों में विराट से दूर अनुष्का के चेहरे पर कोई खलिश भी नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ें: न सारा न जाह्न्वी, इस स्टार किड को मिली करण की फिल्म
बता दें, अनुष्का जिस शख्स के हाथ में हाथ डाली नजर आ रही हैं वह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं। मुंबई के तमाशा क्लब में अनुष्का और शाहरुख साथ गाना लॉन्च करने पहुंचे थे। दोनों के साथ वहां डायरेक्टर इम्तियाज अली भी मौजूद थे।
अनुष्का और शाहरुख ने वहां अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का दूसरा गाना ‘बीच बीच’ में लॉन्च किया है। यह गाना क्लब सॉन्ग है। अबतक उनकी फिल्म का एक और गाना लॉन्च हो चुका है।