सामने आई प्रशासन की बड़ी लापरवाही, क्षतिग्रस्त पुल से गुजरने को मजबूर लोग

रुड़की।  रुड़की में अंग्रेजी शासन काल में बने पुरानी गंगनहर के पुल बड़े हादसों को न्यौता दे रहे हैं. सम्बन्धित विभाग ने सभी पुराने पुलों पर चेतावनी वाला बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

क्षतिग्रस्त पुल

वहीं, राहगीर इन क्षतिग्रस्त पुलों से गुजरने को मजबूर हैं. कलियर, धनौरी, मेहवड सहित रुड़की में अपनी मियाद पूरी कर चुके पुराने पुल मौत का रास्ता बन चुके हैं और शासन प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है. ऐसे में पुलों से गुजरने वाले राहगीरों को जान हथेली पर लेकर पुल पार करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि रूड़की क्षेत्र के करीब आधा दर्जन पुलों की हालत क्षतिग्रस्त है. दरअसल, कुछ समय पहले कलियर में बना पुरानी गंगनहर का पुल लगभग 1 फिट अपनी जगह से खिसक गया था.

‘दंगा करने वाले कानून की गिरफ्त से भाग नहीं पाएंगे’, पुलिस ने उठाए सकारात्मक कदम – अमित शाह

जिसके चलते पुल में बड़ी-बड़ी दरारें भी आ गयी थीं. अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने पुल का मुआयना कर मरम्मत कराने की बातें कही थीं.

लेकिन विभाग ने पुलों पर महज़ चेतावनी बोर्ड लगाकर, अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली. ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ये बड़ा सवाल है.

LIVE TV