क्रेटा ने लॉन्च की नई ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक कार, जानिए शुरुआती कीमत

स्मार्टवॉच की तरह अब गाड़ियां भी स्मार्ट हो रही है. गाड़ियों में भी स्मार्टवॉच की तरह नए नए फीचर्स आ रहे हैं. भारत में जल्द लॉन्च होने वाली नई ह्यूंदैई क्रेटा  को कंपनी की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक के साथ पेश किया जाएगा. यह गाड़ी भारत में 17 मार्च को लांच की जाएगी.

क्रेटा

दूसरी जनरेशन क्रेटा कंपनी की तीसरी कार होगी जिसे ब्लूलिंक तकनीक के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा. इससे पहले वेन्यू और इलांट्रा फेसलिफ्ट में भी ये फीचर आ चुका है. लेकिन खास बात यह है कि इन दोनों कारों में कनेक्टिविटी के 34 फीचर्स दिए गए हैं, वहीं नई क्रेटा के साथ 50 से भी ज़्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स की सुविधा मिलेगी. ग्राहकों को इसके साथ ही नेचुरल लैंग्वेज आधारित वॉइस रिकोगनिशन प्रोग्राम और स्मार्टवॉच से चलने वाली ब्लूलिंक ऐप्लिकेशन की मदद से ये सिस्टम अब हेलो ब्लूलिंक सपोर्ट करता है जो वॉइस कमांड के ज़रिए इन-कार कंट्रोल को एक्टिवेट करता है.

सुजुकी ने लॉन्च की नई BS6 Suzuki Gixxer, Gixxer SF बाइक, जानें शुरुआती कीमत

इन फीचर्स के लैस होगी नई क्रेटा
नई क्रेटा में ब्लूलिंक तकनीक के साथ सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऐक्सेस, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन बेस्ड सर्विस और अलर्ट सर्विस जैसी सुविधा मिलेंगी. सबसे खास फीचर है कि सिर्फ हेलो ब्लूलिंक बोलकर आप कई चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं. इनमें सनरूफ को खोलना और बंद करना, सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल – टेंपरेचर, फैन स्पीड कंट्रोल और विंड डायरेक्शन के साथ एयर-इंटेक टाइप कंट्रोल आदि शामिल हैं. खास बात यह है कि ये सभी वॉइस रिकोगनिशन सर्विस पर काम करेंगे जो भारतीय ऐक्सेंट को पहचानता और समझता है.

LIVE TV