
बाइक के शौकीन रखने वालों के लिए सुजुकी मोटरसाइकिल लोगों के लिए नई सैगात लेकर आया है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया में एक स्टाइलिश बाइक को लॉन्च करने जा रही है। जिसका बाइक के शौकीन रखने वाले लुफ्त उठा सकेंगे। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी पहली BS6 कंप्लायंट बाइक लॉन्च कर दी है. यह बाइक BS6 Gixxer और Gixxer SF समेत है। इस बाइक की कीमत करीब 1,22,900 रुपये है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने BS6 Gixxer और BS6 Gixxer SF मोटरसाइकल्स को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था. BS6 इंजन वाली सुजुकी जिक्सर और जिक्सर SF दोनों ही मोटरसाइकल्स में 155cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इस इंजन को अब BS6 नॉर्म्स पूरा करने के हिसाब से बनाया गया है. जिक्सर के BS4 इंजन में पहले से ही फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है. अब इस इंजन को कंपनी की पेटेंटेड SEP टेक्नॉलजी दी गई है.