क्रिकेट प्रशंसक ने की ‘क्रिकेट गणेश मंदिर’ की स्थापना, गणेश जी को बनाया खिलाड़ी ! देखें…

क्रिकेट विश्वकप-2019 का उत्साह चरम पर है. सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होने वाले हैं. पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.

इस मैच को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें हैं. इसी बीच तमिलनाडु से एक क्रिकेट प्रशंसक चर्चा में हैं जो अपने अनोखे तरीके से भारतीय टीम और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि वे भगवान गणेश के भी भक्त हैं.

दरअसल, तमिलनाडु के गणेश भक्त और क्रिकेट प्रशंसक के.आर. रामाकृष्णन ने एक ‘क्रिकेट गणेश मंदिर’ की स्थापना की है, जिसमें उन्होंने भगवान गणेश की मूर्तियों को क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में चित्रित किया है.

एक ‘ब्रेन-डेड’ शख्स ने दी 4 लोगों को नई ज़िन्दगी ! देखें कैसे किया…

 

किसी मूर्ति में भगवान गणेश बैट पकड़े हुए हैं तो किसी में बॉल पकड़े हुए हैं.

इतना ही नहीं केआर रामाकृष्णन ने भगवान गणेश के लिए क्रिकेट भजनों की भी रचना की है. वे भारत को विश्व कप जीतने के लिए हर चार साल में प्रार्थना करते हैं.

रामाकृष्णन कहते हैं, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, के श्रीकांत, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एमएस धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों की मदद क्रिकेटर गणेश भगवान कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह विश्व में नंबर एक हैं और भारत ही विश्व विजेता बनेगा.

 

LIVE TV