क्रिकेट के भगवान ने खरीदी सुपरकार, इसके आगे सब बेकार

क्रिकेट के भगवानमुंबई। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं। उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। लेकिन क्रिकेट के साथ-साथ सचिन महंगी लग्जरी कारों के भी शौकीन है। सचिन की दीवानगी का आलम यहां तक है कि वो हर साल दो-तीन महंगी कारों को खरीद लेते हैं। हाल ही में सचिन ने बीएमडब्ल्यू आई-8 को खरीदा था। और अब खबर आई है कि उन्होंने बीएमडब्ल्यू की 750-ली एम 2016 वर्जन को खरीदा है।

यह भी पढ़ें: उरी की शहादत लाई रंग, जागा कश्‍मीर का युवा, अब देश के लिए उठाएंगे हथियार

वैसे तो सचिन लम्बे वक्त से बीएमडब्ल्यू की कारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इस बार सचिन की इस कार को कंपनी ने उनके मन के हिसाब से कस्टमाइज किया है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू 750-ली एम को सचिन ने 2016 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था। 7-सीरीज़ के नए जेनेरेशन में माइलेज के अलावा कई अन्य चीजों में भी सुधार किया गया है। नए मॉडल में लेज़रलाइट हेडलैंप लगाया गया है। एस स्पोर्ट पैकेज के साथ इस गाड़ी में नया स्पोर्टी बंपर और एयर इनटेक के आसपास क्रोम लगाया गया है। कस्टमाइजेशन फीचर की बात करें तो इसमें 20-इंच वी-स्पोक डिज़ाइन एलॉय व्हील और दोनों टेललाइट के बीच क्रोम स्ट्रिप लगाया गया है।

बीएमडब्ल्यू 750 ली एम स्पोर्ट में 4.4-लीटर ट्विनपावर टर्बो वी-8 इंजन लगा है जो 450 बीएचपी का पावर और 650 एन एम का टॉर्क देता है। इस 8-सिलिंडर पेट्रोल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 4.7 सेकेंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

यह भी पढ़ें: बिना हमला किए पाकिस्तान को निपटाने की तैयारी, अब ओबामा छीनेंगे सारी ताकत

सचिन की कस्टमाइज कार में कंपनी ने क्या-क्या बदलाव किए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। खबरों के मुताबिक कार के इंटीरियर को सचिन की पसंद के हिसाब से बनाया गया है। सीट के कलर से लेकर डैशबोर्ड तक के लुक को सचिन ने अपनी पसंद से बनवाया है।

LIVE TV