क्यों मोदी के हेलीकॉप्टर चेकिंग पर चुनाव आयोग ने IAS को किया सस्पेंड ?

पीएम नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने वाले कर्नाटक काडर के आईएएस ऑफिसर मोहम्मद मोहसिन को इलेक्शन कमीशन ने सस्पेंड कर दिया है. 16 अप्रैल को पीएम मोदी चुनावी रैली के लिए ओडिशा के संबलपुर पहुंचे थे. उस वक्त चुनाव आयोग की एक टीम ने पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने की कोशिश थी. इसके बाद पीएमओ ऑफिस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.

इस लेटर में बताया गया है कि संबलपुर जिला के डीएम और राज्य के पुलिस महानिदेशक के रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने संबलपुर के जनरल ऑब्जसर्वर मोहसिन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. मोहसिन को अगले ऑर्डर्स तक संबलपुर में ही रुकने को कहा गया है.

आईपीएल 12: गैरमौजूदगी ने दिखा दी धोनी की ताकत, हैदराबाद से बुरी तरह हारे

सस्पेंड हुए क्यों?

चुनाव आयोग की इस चिट्ठी में बताया गया है कि मोहसिन को एसपीजी सुरक्षा वाले डिग्निट्री लोगों की तलाशी नहीं लेनी चाहिए थी. उन्होंने नियमों के मुताबिक ड्यूटी को अंजाम नहीं दिया. एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट मिली होती है. इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जा रहा है. अगले ऑर्डर्स तक वह संबलपुर, ओडिशा में ही रहेंगे.

कौन हैं मोहसिन

आज तक की एक रिपोर्ट मुताबिक मोहम्मद मोहसिन पटना के रहने वाले हैं और कर्नाटक सरकार में सोशल वेलफेयर विभाग के सचिव हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से एम कॉम की पढ़ाई की. साल 1994 में वो यूपीएससी सिविल सर्विसेज की पढ़ाई करने दिल्ली आए थे और 1996 बैच से आईएएस अधिकारी बने. मोहसिन कर्नाटक कैडर से आईएएस ऑफिसर हैं. मोहसिन संबलपुर लोकसभा एरिया में जनरल ऑब्जार्वर पोस्ट पर थे.

LIVE TV