क्यों ? पिता के अंतिम संस्कार में नहीं गए थे CM योगी, भावुक होकर बताई वजह

उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐमें सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर रैलियां निकाल रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है जो अब सुर्खियों में हैं। जिसमें उनसे सवाल किया गया है कि वह अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गए थे। जिसकी वजह सीएम योगी ने कैमरे के सामने बताई है। आइए जानते हैं क्या थी अंतिम संस्कार में न जाने की वजह।

टाइम्स नाउ नवभारत को दिए गए एक इंटरव्यू जब सीएम योगी से पूछा गया कि ‘योगी जी, आपका एक पक्ष हमने वो भी देखा है भावुक वाला, जब आप संसद में रोये थे, वह आपको याद होगा। वह तस्वीर कोई भूलता नहीं है। आप अंदर से भावुक हैं यह देश जानता है। आपके पिता जी का देहांत हुआ, आप काम करते रहे… उसपर भी आपके ऊपर सवाल उठाए गए कि कैसा बेटा है, अंतिम संस्कार में गया नहीं। आज आपके ऊपर परिवार को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। क्या यह बातें आपको अंदर तक चोट पहुंचाती हैं?

इसपर योगी आदित्यनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि देखिए सार्वजनिक जीवन में आएं हैं, हमें इस प्रकार के हल्के बयानों को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। मैं सार्वजनिक जीवन में हूं तो मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। कोरोना प्रबंधन देश के मिशन का एक पार्ट था और कोरोना की लड़ाई देश की लड़ाई थी। किसी भी पुत्र के लिए उस समय महत्वपूर्ण होता है कि उसे राष्ट्र धर्म का पालन करना है या पुत्र धर्म का पालन करना है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के पिता का निधन पिछले साल 20 अप्रैल 2020 को हुआ था। वह 89 वर्ष के थे। इस वक्त देश पर कोरोना का साया अधिक था। ऐसे में सीएम योगी पिता के अंतिम संस्कार में नहीं गए थे। उन्होंने अपने परिजनों को एक चिट्ठी लिखकर इसकी वजह भी बताई थी।

LIVE TV